देहरादून:पूरे देश में आज स्वतंत्रता दिवस की 72वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस मौके पर आज सुबह राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. वहीं देश के वीर जवानों को भी नमन किया. साथ ही उन्होंने देश और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भी दीं.
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सभी देश-प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ रक्षाबंधन का पर्व भी है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भारतवर्ष ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. हमारा देश विश्व की महाशक्ति बनने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है.