उत्तराखंड

uttarakhand

राज्यपाल ने राजभवन में किया ध्वजारोहण, कहा- विश्व शक्ति बनने की दिशा में हम बढ़ रहे आगे

By

Published : Aug 15, 2019, 9:49 AM IST

Updated : Aug 15, 2019, 2:21 PM IST

उत्तराखंड राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर परेड की सलामी लेते हुए उन्होंने शहीद जवानों को नमन किया.

ध्वजारोहण करतीं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य

देहरादून:पूरे देश में आज स्वतंत्रता दिवस की 72वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस मौके पर आज सुबह राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. वहीं देश के वीर जवानों को भी नमन किया. साथ ही उन्होंने देश और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भी दीं.

राज्यपाल ने राजभवन में किया ध्वजारोहण

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सभी देश-प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ रक्षाबंधन का पर्व भी है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भारतवर्ष ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. हमारा देश विश्व की महाशक्ति बनने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है.

पढे़ं- एक क्लिक में जानें, राष्ट्रीय ध्वज को किन परिस्थितियों में आधा झुकाया जाता है

वहीं रक्षाबंधन की प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन त्योहार भारतीय संस्कृति का प्रतीक है. साथ बही उन्होंने कहा कि यह त्योहार भाई बहन के प्यार को समर्पित हैं. इस अवसर पर उन्होंने भारत के वीर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों, शहीदों और देश की सुरक्षा में मुस्तैद वीर जवानों को भी नमन किया.

Last Updated : Aug 15, 2019, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details