उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra Concludes: राहुल के समर्थन में उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय पर ध्वजारोहण, शहर में निकाला मार्च - uttarakhand congress march in dehradun

145 दिनों में देश के 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरते हुए 4000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में समापन हुआ. इसी कड़ी में राहुल गांधी के प्रति सद्भावना दिखाते हुए उत्तराखंड कांग्रेस ने भी प्रदेश कार्यालय में तिरंगा फहराया और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra
उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय पर ध्वजारोहण.

By

Published : Jan 30, 2023, 2:02 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 2:43 PM IST

राहुल के समर्थन में उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय पर ध्वजारोहण

देहरादून: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज कश्मीर घाटी में समापन हो गया है. 7 सितंबर 2022 से दक्षिण में कन्याकुमारी से आरंभ हुई इस यात्रा का समापन कश्मीर के शेर ए कश्मीर स्टेडियम में भारी बर्फबारी के बीच किया गया. ऐसे में राहुल गांधी के प्रति सद्भावना और पार्टी में एकजुटता प्रकट करने के लिए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी आज प्रदेश मुख्यालय में ध्वजारोहण किया.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. इसके बाद कांग्रेसजनों ने मानव श्रृंखला बनाते हुए प्रदेश मुख्यालय से घंटाघर होते हुए गांधी पार्क तक मार्च निकाला. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता 'महात्मा गांधी अमर रहें' जैसे नारे लगाते रहे. इस मौके पर कांग्रेस नेता और सहकारी समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि समाज में फैल रहे डर और नफरत के खिलाफ शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समापन हुआ है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर कांग्रेस जनों ने मानव श्रृंखला बनाकर एकता और भाईचारे का संदेश देने की कोशिश की है.

वहीं, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा 4000 किलोमीटर की दूरी तय कर कश्मीर पहुंची. जिस तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपना पूरा जीवन काल एक लंगोट पहनकर गुजारा व देश को आजाद कराया, उसी प्रकार राहुल गांधी ने उन्हीं के मार्गदर्शन में एक टी-शर्ट पहनकर 4000 किलोमीटर की यात्रा निकाली.
पढ़ें-Bharat jodo Yatra concludes: जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा का समापन, खड़गे बोले- नफरत के खिलाफ आवाज उठाने के लिए निकाली गई

उन्होंने देशवासियों को इस यात्रा के माध्यम से हाथ से हाथ जोड़ो, नफरत छोड़ो और भारत जोड़ो का नारा दिया है, और यह नारे पूरे देश के भीतर गूंज रहे हैं. नवीन जोशी ने आगे कहा कि आज देश में भाईचारा खत्म हो रहा है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पूंजीपति मित्रों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं जबकि राहुल गांधी ने सभी वर्गों को साथ लेकर एक सूत्र में पिरोते हुए भारत जोड़ो यात्रा निकाली. राहुल गांधी के प्रति सद्भावना और साधुवाद प्रकट करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस भवन पर ध्वजारोहण करते हुए मानव श्रृंखला बनाई. उसके बाद गांधी पार्क की स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि महात्मा गांधी के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब देशवासी सत्य, अहिंसा, आपसी भाईचारे और नफरत छोड़ेंगे और गांधी जी के दिखाये मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण के लिए संकल्पबद्ध रहेंगे.

बता दें कि 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा 145 दिनों में 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरते हुए करीब 4080 किलोमीटर की दूरी तय कर जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंची है. यह यात्रा देशभर के 75 जिलों से गुजर चुकी है.

Last Updated : Jan 30, 2023, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details