देहरादून: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज कश्मीर घाटी में समापन हो गया है. 7 सितंबर 2022 से दक्षिण में कन्याकुमारी से आरंभ हुई इस यात्रा का समापन कश्मीर के शेर ए कश्मीर स्टेडियम में भारी बर्फबारी के बीच किया गया. ऐसे में राहुल गांधी के प्रति सद्भावना और पार्टी में एकजुटता प्रकट करने के लिए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी आज प्रदेश मुख्यालय में ध्वजारोहण किया.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. इसके बाद कांग्रेसजनों ने मानव श्रृंखला बनाते हुए प्रदेश मुख्यालय से घंटाघर होते हुए गांधी पार्क तक मार्च निकाला. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता 'महात्मा गांधी अमर रहें' जैसे नारे लगाते रहे. इस मौके पर कांग्रेस नेता और सहकारी समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि समाज में फैल रहे डर और नफरत के खिलाफ शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समापन हुआ है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर कांग्रेस जनों ने मानव श्रृंखला बनाकर एकता और भाईचारे का संदेश देने की कोशिश की है.
वहीं, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा 4000 किलोमीटर की दूरी तय कर कश्मीर पहुंची. जिस तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपना पूरा जीवन काल एक लंगोट पहनकर गुजारा व देश को आजाद कराया, उसी प्रकार राहुल गांधी ने उन्हीं के मार्गदर्शन में एक टी-शर्ट पहनकर 4000 किलोमीटर की यात्रा निकाली.
पढ़ें-Bharat jodo Yatra concludes: जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा का समापन, खड़गे बोले- नफरत के खिलाफ आवाज उठाने के लिए निकाली गई