उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में कूड़ा बीनने वाली पांच महिलाएं निकली चोर, 4 पर लगा गैंगस्टर एक्ट

देहरादून में कूड़ा बीनने वाली 5 महिलाएं चोर निकली हैं. इन्हीं महिलाओं ने सेनेटरी की दुकान से लाखों के सामान पर हाथ साफ किया था. चार महिलाओं के खिलाफ पहले ही कई थानों में केस दर्ज है. ऐसे में उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Five women arrested
देहरादून में महिला चोर गिरफ्तार

By

Published : Aug 28, 2022, 5:52 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 6:01 PM IST

देहरादून: नेहरू कॉलोनी पुलिस ने सेनेटरी की दुकान में चोरी के मामले में पांच महिलाओं को दून यूनिवर्सिटी के पास से गिरफ्तार किया है. मौके पर महिलाओं के कब्जे से ढाई लाख रुपए कीमत की सेनेटरी का सामान भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार हुई चार महिलाओं के खिलाफ अन्य थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं. एसएसपी ने चारों महिलाओं के खिलाफ गैंगस्टर लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घटना का खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है.

बता दें कि हरिद्वार बाईपास रोड विष्णु विहार निवासी निकेत वैश्य ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी हरिद्वार बाईपास रोड रिस्पना फ्लाईओवर के नीचे सेनेटरी की दुकान है. जहां बीती 20 अगस्त की रात को अज्ञात चोरों ने सेनेटरी का सामान चोरी (Dehradun Sanitary Shop Theft Case) कर लिया. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना नेहरू कालोनी की ओर से अलग-अलग टीमों का गठन किया गया.

कूड़ा बीनने वाली पांच महिलाएं निकली चोर.

पुलिस के हत्थे चढ़े 5 महिलाएंःवहीं, पुलिस की टीम ने घटना स्थल और आस-पास के सीसीटीवी के फुटेज खंगाले और घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाई. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 5 महिला आरोपियों शांति देवी, गुड़िया, मीना देवी, पूजा और फूल कुमारी को दून यूनिवर्सिटी के पास से दबोच (Five women arrested with Stolen Goods) लिया. उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है.

कूड़ा बीनने का काम करती थी महिलाएंःदेहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar) ने बताया कि सभी महिलाएं मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं. जो वर्तमान में कांवली रोड और उसके आस-पास के क्षेत्र में रहती हैं. सभी एक दूसरे को भली भांति जानती हैं. सभी कूड़ा बीनने का काम करती हैं और शहर के विभिन्न स्थानों पर कूड़ा बीनने के बहाने (Garbage Picker Women Arrest) दुकानों व मकानों की रेकी कर थी. फिर दुकान के बाहर रखा हुआ सामान चोरी कर लेती थी.

ज्यादा पैसा कमाने की लालच ने पहुंचाया जेलः ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में हरिद्वार बाईपास रोड रिस्पना फ्लाईओवर के नीचे स्थित सेनेटरी की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी के सामान को उन्होंने पास में ही झाडियों में छुपाकर रख दिया था. उन्होंने बताया कि शांति देवी, मीना देवी और पूजा के खिलाफ थाना प्रेमनगर और नेहरु कॉलोनी में मुकदमा पंजीकृत है. जबकि, फूल कुमारी के खिलाफ थाना कोतवाली नगर और थाना नेहरू कालोनी में केस दर्ज है. चारों के खिलाफ गैंगस्टर लगाई गई है.

Last Updated : Aug 28, 2022, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details