उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: पेड़ गिरने से पांच गाड़ियों को नुकसान, विधायक ने मदद का दिया आश्वासन - damaged due to rain in Mussoorie

मसूरी में तेज बारिश के दौरान पेड़ गिरने से पांच गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. विधायक गणेश जोशी ने पीड़ितों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

vehicles damaged due to tree fall
मसूरी विधायक का निरीक्षण

By

Published : Jul 6, 2020, 8:26 PM IST

मसूरी: मॉनसून पहाड़ के लोगों के लिए राहत के साथ-साथ आफत भी लाई है. विधायक गणेश जोशी ने तेज बारिश से प्रभावित इलाकों में दौरा किया और पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. मसूरी के सोनिक लॉज पिक्चर बैलेंस बस अड्डे के पास तेज बारिश के दौरान पेड़ गिरने से पांच गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. मसूरी कोतवाल ने पेड़ गिरने के कारणों की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. कोतवाल का कहना है कि अगर पेड़ को जानबूझकर या केमिकल डालकर गिराया गया होगा तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पेड़ गिरने से 5 गाड़ियों को नुकसान.

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि आपदा के नियमों के अनुसार कार मालिकों को किसी प्रकार की मदद नहीं दी जा सकती है. लेकिन अन्य माध्यमों से पीड़ितों की मदद करने की कोशिक की जा रही है. उन्होंने कहा कि बारिश में भूस्खलन होने की संभावना है. ऐसे में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना को तैयार किया जा रहा है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े.

विधायक ने मदद का दिया आश्वासन.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बढ़े 'कदम', युवाओं की क्षमता परखने में जुटे अधिकारी

मसूरी टैक्सी-कार एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकुम सिंह रावत ने पांच गाड़ियों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के पास भूस्वामी द्वारा पेड़ की जड़ में केमिकल डालकर उसको कमजोर किया गया था. बारिश के दौरान पेड़ गिर गया जिससे सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. उन्होंने प्रशासन और पुलिस को चेतावनी दी कि क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हुए नुकसान की भरपाई न होने की स्थिति में एसोसिएशन सड़क पर उतरने को मजबूर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details