मसूरी: मॉनसून पहाड़ के लोगों के लिए राहत के साथ-साथ आफत भी लाई है. विधायक गणेश जोशी ने तेज बारिश से प्रभावित इलाकों में दौरा किया और पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. मसूरी के सोनिक लॉज पिक्चर बैलेंस बस अड्डे के पास तेज बारिश के दौरान पेड़ गिरने से पांच गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. मसूरी कोतवाल ने पेड़ गिरने के कारणों की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. कोतवाल का कहना है कि अगर पेड़ को जानबूझकर या केमिकल डालकर गिराया गया होगा तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि आपदा के नियमों के अनुसार कार मालिकों को किसी प्रकार की मदद नहीं दी जा सकती है. लेकिन अन्य माध्यमों से पीड़ितों की मदद करने की कोशिक की जा रही है. उन्होंने कहा कि बारिश में भूस्खलन होने की संभावना है. ऐसे में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना को तैयार किया जा रहा है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े.