ऋषिकेश:राजाजी टाइगर रिजर्व के पश्चिमी छोर में बाघों का कुनबा जल्द बढ़ता नजर आएगा. राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन जल्द हीरामनगर कॉर्बेट पार्क से पांच नर बाघों को यहां ट्रांसलोकेट करेगा. इसको लेकर विभाग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
राजाजी टाइगर रिजर्व में बढ़ेगा बाघों का कुनबा, जल्द किया जाएगा शिफ्ट - Rajaji Tiger Reserve
देहरादून के ऋषिकेश स्थित राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन द्वारा नवंबर के पहले सप्ताह में बाघों का कुनबा बढ़ाने की तैयारी चल रही है. जल्द रामनगर व कॉर्बेट से पांच नर बाघों को यहां ट्रांसलोकेट करेगा.
![राजाजी टाइगर रिजर्व में बढ़ेगा बाघों का कुनबा, जल्द किया जाएगा शिफ्ट etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9057517-thumbnail-3x2-po.jpg)
राजाजी टाइगर रिजर्व में बढ़ेगा बाघों का कुनबा
राजाजी टाइगर रिजर्व में बढ़ेगा बाघों का कुनबा.
राजाजी पार्क के निदेशक डी के सिंह ने बताया कि बरसात के समय घास अधिक होने के चलते झाड़ियां अधिक उग जाने के कारण इसे अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक टाल दिया गया है. अब नवंबर के पहले सप्ताह में इस इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि बाड़े में टाइगर को रिलीज करने के बाद उन पर निगरानी रखने के लिए काॅर्बेट से छह हाथी भी मंगवाए जा रहे हैं, ताकि टाइगरों पर निगरानी रखी जा सके.