उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून SSP ने पांच उपनिरीक्षकों का किया तबादला, ये रही पूरी लिस्ट - Transfers in Uttarakhand Police Department

सएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि आज पांच उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. साथ ही सभी को निर्देशित किया गया है कि वह सभी तत्काल नव नियुक्ति के लिए रवाना होंगे.

SSP Janmejay Khanduri transferred five sub-inspectors
देहरादून SSP ने पांच उपनिरीक्षकों का किया तबादला

By

Published : Nov 19, 2021, 7:44 PM IST

देहरादून:आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड पुलिस विभाग के तबादलों का दौर जारी है. आज एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने पांच उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया है. साथ ही सभी को तत्काल प्रभाव से नव नियुक्ति लेने के आदेश दिये गए हैं.

देहरादून एसएसपी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, उप निरीक्षक उत्तम सिंह रमोला को त्रिवेणी घाट कोतवाली ऋषिकेश से थाना रायपुर भेजा गया है. वहीं, उप निरीक्षक जगत सिंह को पुलिस लाइन से त्रिवेणी घाट कोतवाली ऋषिकेश ट्रांसफर किया गया है. उप निरीक्षक पूर्णानंद शर्मा को पुलिस लाइन से कोतवाली पटेल नगर नियुक्ति दी गई है.

पढ़ें-हरीश रावत को 'आहत' किशोर की चिट्ठी, कहा- थोड़ा सम्मान रखते, कांग्रेस को स्थापित करने में मेरा भी हाथ

वहीं, उप निरीक्षक शैंकी कुमार को पुलिस लाइन से एसओजी भेजा गया गया है और उप निरीक्षक सैयदुल बहार को पुलिस लाइन से थाना पटेल नगर नियुक्त किया गया है. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि आज पांच उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. साथ ही सभी को निर्देशित किया गया है कि वह सभी तत्काल नव नियुक्ति के लिए रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details