देहरादूनःराजपुर थाना क्षेत्र स्थित बौद्ध मठ से फरार नेपाली मूल के 5 छात्रों को बीती देर शाम बनबसा से रेस्क्यू कर वापस लाया गया है. हालांकि, दो छात्र नेपाल सीमा में प्रवेश करने में सफल हो गए. अब सोमवार तक बाल आयोग की ओर से रेस्क्यू किए गए सभी बच्चों के बयान दर्ज किए जाएंगे.
गौर हो कि दून के इस बौद्ध मठ में रह रहे कई छात्र बीते चार सालों से अपने घर नहीं जा सके हैं. आरोप है कि जब छात्रों ने मठ प्रबंधन से घर जाने की छुट्टी मांगी तो उनके साथ मारपीट की गई, जिसके बाद 7 नेपाली मूल के बच्चे मठ से फरार हो गए थे. छात्र किसी तरह बनबसा तक पहुंच गए थे. हालांकि, इन 7 छात्रों में से दो छात्र नेपाल सीमा में प्रवेश करने में सफल रहे लेकिन बाकी बचे 5 फरार छात्रों को बनबसा पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है. जिसके बाद छात्रों को मठ प्रबंधन और पुलिस प्रशासन की मदद से मठ वापस लाया गया है.