उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने की डाक विभाग की समीक्षा, फाइव स्टार विलेज योजना का किया शुभारंभ

संचार एवं मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने उत्तराखंड डाक परिमंडल के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने फाइव स्टार विलेज योजना का शुभारंभ किया.

Dehradun Latest News
देहरादून न्यूज

By

Published : Dec 1, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 5:05 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड पोस्टमास्टर चीफ जनरल के कार्यालय में केंद्रीय मंत्री संजय धोत्रे ने उत्तराखंड डाक परिमंडल के कार्यों की समीक्षा की. इस मौके पर उन्होंने फाइव स्टार विलेज योजना का शुभारंभ भी किया. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड डाक परिमंडल के कामकाज की सराहना की.

केंद्रीय राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने की डाक विभाग की समीक्षा.

केंद्रीय मंत्री संजय धोत्रे ने बताया कि डाक विभाग की सुकन्या समृद्धि योजना के लाभार्थियों को पासबुक वितरण का कार्य पोस्ट विभाग द्वारा किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त, वरिष्ठ नागरिक कल्याण निधि में स्थानातरित हुए वरिष्ठ नागरिकों की धनराशि के चैकों का वितरण का कार्य भी माननीय मंत्री द्वारा किया गया. इन वरिष्ठ नागरिकों को डाक विभाग की योजनाओं से पुन: जोड़ते हुए उनका नया खाता खोला गया है, जिसकी पासबुक, चैक बुक एवं एटीएम कार्ड का वितरण भी किया गया.

पढ़ें- गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट बंद, इस साल पहुंचे 19 हजार से ज्यादा पर्यटक

बता दें, उत्तराखंड के देहरादून में घंटाघर स्थित डाक सर्किल कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. समीक्षा बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री संजय धोत्रे को विभागीय योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.

Last Updated : Dec 1, 2020, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details