देहरादून में रेस्टोरेंट में लगी आग से तीन अन्य दुकानें जलकर खाक देहरादून: थाना डालनवाला क्षेत्र के अंर्तगत आज दिलाराम बाजार के पास बनी मार्केट में एकाएक चार दुकानों में भीषण आग लग गई. आग लगने से आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर काफी घंटों बाद आग पर काबू पाया. दुकान में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. पुलिस आग लगने के कारण का पता करने में जुट गई और घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.
देहरादून में दुकानों में लगी आग: आज दिलाराम बाजार में बनी मार्किट में लेमन चिली रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई. रेस्टोरेंट में आग लगने से पास की तीन दुकानें भी आग की लपेट में आ गईं. धीरे-धीरे आग चारों दुकानों में फैलती चली गई. आसपास अफरा तफरी का माहोल हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण रेस्टोरेंट का सभी सामान जल कर राख हो गया और बाकी तीन दुकानों में भी आग लगने से काफी नुकसान हुआ है.
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट: थाना डालनवाला प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि प्रथम दृष्टया में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी प्रतीत होती है. पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. साथ ही रेस्टोरेंट सहित तीन दुकानों में लगी आग के कारण कितना नुकसान हुआ है उसका आकलन किया जा रहा है.
रुड़की में टायर की दुकान में अग्निकांड: उधर हरिद्वार जिले के रुड़की में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर एक टायर की दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इसके बाद घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम द्वारा आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग: बता दें, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी सलीम पुत्र अब्दुल हक ने मोहनपुरा में टायर की दुकान खोली है. प्रतिदिन की तरह सलीम अपनी दुकान बंद कर गुरुवार की शाम को अपने घर चला गया था. शुक्रवार की सुबह सलीम की दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद कंट्रोल रूम रुड़की को सूचना मिली कि हरिद्वार-दिल्ली हाइवे पर स्थित मोहनपुर गांव में एक दुकान में भयंकर आग लगी हुई है.
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि मोहनपुरा में सड़क किनारे एक टायर के खोखे में भयंकर आग लगी हुई थी. आग इतनी भयंकर थी कि खोखे के अंदर से भयंकर लपटें निकल रही थी. इसके बाद दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
ये भी पढ़ें: डोईवाला के भानियावाला में दो ढाबों में लगी भीषण आग, चपेट में आकर अंग्रेजी शराब की दुकान भी हुई स्वाहा