मसूरी:कोरोना वायरस महामारी के भारत में व्यापक फैलाव के बीच दिल्ली में निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात में मसूरी के पांच लोग भी शामिल हुए थे. ये पांचों वापस मसूरी आ गए हैं. प्रशासन को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो मसूरी में हड़कंप मच गया.
Coronavirus Update: निजामुद्दीन मरकज से निकले पांच लोग मसूरी पहुंचे, प्रशासन में मचा हड़कंप - उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या
दिल्ली निजामुद्दीन की दरगाह से मरकज कर लौटे पांच लोगों के मसूरी में होने की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है.
मरकज के पांच लोग मसूरी में मिले
पढ़ें-दिल्ली निजामुद्दीन दरगाह से लक्सर पहुंचे 24 लोगों को किया गया क्वारंटाइन
सूचना मिलते ही शासन-प्रशासन सतर्क हो गया है. बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन मकरज में तबलीगी जमात में देशभर के अलग-अलग स्थानों से मुस्लिम समुदाय के लोग जुटे थे. इनमें दो दर्जन को कोरोना से संक्रमित होने की बात की गई थी. कई लोग वापस अपने जनपदों में लौट गए थे. इसमें से पांच मसूरी के ही हैं.