मसूरी: देशभर में कोरोना का कहर जारी है. बाहर से आने वाले लोगों और संक्रमण से संदिग्ध लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया जा रहा है. वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी में भी 5 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया, जिसमें एक महिला, एक बच्चा और तीन पुरुष हैं.
प्रशासनिक टीम के सदस्य और मसूरी फार्मासिस्ट अखिलेश रावत ने बताया मसूरी के बार्लोगंज निवासी एक व्यक्ति अपनी बहू और बच्चे को लेने कार से हरियाणा के पानीपत गया था, जो कि आज सुबह ही मसूरी वापस लौटा है. वापस लौटने के बाद कार चालक सहित सभी सदस्यों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. वहीं, उन्होंने बताया कि कार चालक भट्टा का रहने वाला है.