मसूरी: मसूरी कैम्पटी मार्ग पर जायलो कार के ब्रेक फेल होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से एक महिला और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वाहन में कुल 15 लोग सवार थे.
मसूरी कैम्पटी रोड पर हादसा, पर्यटकों से भरी गाड़ी के हुए ब्रेक फेल, मची चीख-पुकार - मसूरी में हुआ सड़क हादसा
मसूरी कैम्पटी मार्ग पर जायलो कार के ब्रेक फेल होने से गाड़ी सड़क पर पलट गई है. जिसमें 5 लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों में एक महिला और दो बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं.
मसूरी जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर यतेन्द्र सिंह ने बताया कि 108 के माध्यम से 5 मरीजों को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था, जिसमें से 3 घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उनको 108 एंबुलेंस से देहरादून भेजा गया है. उन्होंने बताया कि कार सवार 15 लोगों में से 2 महिला,3 पुरुष और 10 बच्चे मौजूद थे, जिसमें से 1 महिला और दो बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं.
मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने कहा कि मसूरी से कैम्पटी फॉल जाते हुए कार के अचानक ब्रेक फेल हो गए, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. जायलों कार में बिहारीगढ़ सहारनपुर के रहने वाले दो परिवार सवार थे. उन्होंने बताया कि सभी लोगों को कार से निकाला गया और फिर उन्हें उप जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां से सुहानी उम्र 37, अरमान उम्र 11 साल और आरतीका को देहरादून हायर सेंटर रेफर किया गया है. बता दें कि ऐसा ही एक मामला पौड़ी में देवप्रयाग मार्ग पर देखने को मिला, जहां मैक्स और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.