उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में गहरी खाई में गिरी कार, पांच घायल - मसूरी सड़क दुर्घटना न्यूज

मसूरी के हाथीपांव मार्ग पर नाग मंदिर के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई जा गिरी. कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

car
कार

By

Published : Aug 23, 2020, 8:25 AM IST

Updated : Aug 23, 2020, 12:09 PM IST

मसूरी:प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं मसूरीहाथीपांव मार्ग पर नाग मंदिर के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांचों घायलों को रेस्क्यू कर 108 की मदद से मसूरी सिविल अस्पताल में भर्ती किया. वहीं हादसे में सभी घायल देहरादून के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

घायलों को किया गया रेस्क्यू.

बताया जा रहा है कि सुबह के समय नाग मंदिर के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर एसएसआई बीएल भारती के नेतृत्व में मसूरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एसडीआरएफ फायर सर्विस और 108 के कर्मचारियों की मदद से घायलों को खाई से निकाला गया. जिसके बाद सभी घायलों को मसूरी के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया.

पढ़ें:चमोली: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बोलेरो, चार घायल

घायलों के नाम

1-अक्षत(18) पुत्र मनीपाल नेगी, निवासी राजीव नगर, देहरादून.
2-सार्थक(20) पुत्र पितांबर, निवासी राजीव नगर पुलिया, देहरादून.
3-कार्तिक(21) पुत्र विनय, निवासी सहस धारा क्रॉसिंग रोड, देहरादून.
4-वंश(21) पुत्र राज सिंह, निवासी साहसधरा रोड, देहरादून.
5-यशस्वी(18) पुत्र राज सिंह, निवासी विलास ठाकुर निवासी कर्जन रोड, देहरादून.

Last Updated : Aug 23, 2020, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details