ऋषिकेश: दिल्ली से ऋषिकेश लौटे एक मां-बेटे की रिपोर्ट अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा मुंबई से लौटे तीन व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
दरअसल, 26 मई को किमसार, पौड़ी गढ़वाल की 31 वर्षीया महिला अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे के साथ किराए के वाहन से दिल्ली से ऋषिकेश पहुंची थी. ये दोनों 29 मई को एम्स की कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में आए थे, जहां इनका सैंपल लिया गया, जिसके बाद दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. वहीं, मुंबई से लौटे तीन प्रवासी लोगों में दो रुद्रप्रयाग और एक चमोली का रहने वाला है. इन सभी को सीमा डेंटल कॉलेज, ऋषिकेश में क्वारंटीन किया गया था. इन सभी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव निकली.