उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में खाई में कार गिरने से पांच लोगों की मौत, एक घायल - विकासनगर में खाई में गिरी कार

विकासनगर के बानपुर के पास एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जानकारी जुटा रही है.

road accident
road accident

By

Published : Oct 21, 2021, 11:48 AM IST

Updated : Oct 21, 2021, 3:07 PM IST

विकासनगर:उत्तराखंड-हिमाचल सीमा पर बानपुर के पास एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस का रेस्क्यू कार्य जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड-हिमाचल सीमा पर बानपुर के पास एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है. थाना प्रभारी ट्यूनी संदीप पवार ने बताया कि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. पोस्टमॉर्टम करने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें:रामनगर: कॉर्बेट फॉल सैलानियों के लिए बंद, भारी बारिश बनी वजह

मृतकों के नाम

1- संजय पुत्र स्वर्गीय शंकर नाथ उम्र 49 वर्ष.

2-बबली देवी पत्नी संजय उम्र 44 वर्ष.

3-निखिल पुत्र संजय उम्र 13 वर्ष.

4-जगदीश पुत्र दुलाराम उम्र 34 वर्ष सभी निवासी ग्राम बानपुर(पन्द्रानु).

5-अमित पुत्र किशोरी नाथ निवासी नंदूला थाना चिरगांव जनपद शिमला उम्र 23 वर्ष.

Last Updated : Oct 21, 2021, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details