विकासनगर:उत्तराखंड-हिमाचल सीमा पर बानपुर के पास एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस का रेस्क्यू कार्य जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड-हिमाचल सीमा पर बानपुर के पास एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है. थाना प्रभारी ट्यूनी संदीप पवार ने बताया कि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. पोस्टमॉर्टम करने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें:रामनगर: कॉर्बेट फॉल सैलानियों के लिए बंद, भारी बारिश बनी वजह
मृतकों के नाम