उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर से डोईवाला पहुंचे पंचायत प्रतिनिधि, उत्तराखंड की व्यवस्थाओं से होंगे रूबरू - पंचायत प्रतिनिधि डोईवाला पहुंचा

डोईवाला में जम्मू-कश्मीर का 40 दलों का पंचायत प्रतिनिधि मंडल पहुंचा है. पांच दिवसीय दौरे में वह पंचायत प्रतिनिधि उत्तराखंड की पंचायत की गतिविधि से रूबरू होंगे.

doiwala
जम्मू कश्मीर से डोईवाला पहुंचा पंचायत प्रतिनिधि

By

Published : Dec 14, 2020, 5:06 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 8:49 PM IST

डोईवाला:जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार पंचायत चुनाव जीतकर आये पंचायत प्रतिनिधियों का एक 40 सदस्य मंडल 5 दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आया है. जिसमें सोमवार को पहले दिन डोईवाला के भोगपुर क्लस्टर पहुंचे, जहां पर भोगपुर के पंचायत प्रतिनिधियों ने जम्मू-कश्मीर से आये पंचायत प्रतिनिधियों का जोरदार स्वागत किया.

जम्मू कश्मीर से डोईवाला पहुंचा पंचायत प्रतिनिधि

पढ़ें-कोरोना का कहर: अरबों का महाकुंभ करोड़ों में सिमटा

एडीओ पंचायत और कार्यक्रम सयोंजक राकेश शर्मा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर का एक 40 सदस्य पंचायत प्रतिनिधियों का एक दल उत्तराखंड पहुंचा है. जहां पर यह पंचायत प्रतिनिधि उत्तराखंड की पंचायत राज एक्ट और क्लस्टर योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

एडीओ पंचायत राकेश शर्मा ने बताया कि पहले दिन सोमवार को यह दल डोईवाला के भोगपुर में पहुंचे जहां जम्मू-कश्मीर से आए पंचायत प्रतिनिधियों को उत्तराखंड के पंचायती राज एक्ट और क्लस्टर योजना के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद पहली बार पंचायत प्रतिनिधि बने हैं और 5 दिन की दौरे में यह दल देहरादून के डोईवाला उसके बाद टिहरी गढ़वाल और हरिद्वार के दौरे पर रहेंगे.

जम्मू-कश्मीर से आए पंचायत प्रतिनिधियों ने भी उत्तराखंड सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि सरकार ने उनके सीखने के लिए बेहतर इंतजाम किए हैं और वे उत्तराखंड सरकार का आभार जताते हैं. इसके जरिए वे उत्तराखंड घूम कर यहां के पंचायत एक्ट और क्लस्टर योजना के साथ-साथ साफ सफाई स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल करेंगे और उसे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर इंप्लीमेंट करने का कार्य करेंगे. कार्यक्रम में नोडल अधिकारी विद्या सोमनाथ जफर खान जिला पंचायत राज अधिकारी मुख्यालय के अलावा तमाम ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 14, 2020, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details