उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: बर्गर किंग पर 5 लाख रुपए के जुर्माने की जानकारी गलत पाई गई - Burger King Hindi Latest News

देहरादून में बर्गर किंग पर 5 लाख रुपए के जुर्माने की जानकारी गलत पाई गई है. FDA अधिकारियों के अनुसार प्रतिष्ठान पर सैंपल जांच की कार्रवाई जरूर सब्सटेंडर्ड पाई गई थी, लेकिन अभी कोर्ट द्वारा कोई जुर्माना निर्धारित नहीं किया गया है.

burger king rebuttal
देहरादून में बर्गर किंग

By

Published : Nov 14, 2022, 3:28 PM IST

देहरादून:खाद्य सुरक्षा विभाग एफडीए टीम की ओर से साल 2021 में फास्ट फूड कंपनी बर्गर किंग के उत्पाद में इस्तेमाल होने वाले तेल का सैंपल सब्सटेंडर्ड पाए जाने के बाद कंपनी पर लगाई गई 5 लाख जुर्माने की जानकारी गलत निकली. जानकारी के अनुसार, किसी भी फूड प्रतिष्ठान के उत्पाद के सैंपल जांच लैब में फेल उपरांत FDA की ओर से निर्धारित नियमानुसार 5 लाख तक धनराशि जुर्माने का प्रावधान है.

ऐसे में FDA टीम द्वारा 2021 निरीक्षण में बर्गर किंग उत्पाद को लेकर लैब जांच में तेल सब्सटेंडर्ड पाए जाने पर 5 लाख जुर्माने की राशि जानकारी सामने आई थी, जो अब संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा पुष्टि होने पर गलत पाई गई है. FDA अधिकारियों के अनुसार प्रतिष्ठान पर सैंपल जांच की कार्रवाई जरूर सब्सटेंडर्ड पाई गई थी, लेकिन अभी कोर्ट द्वारा कोई जुर्माना निर्धारित नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ेंःजेसीबी लूट मामले में किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वहीं, दूसरी तरफ अप्रैल 2022 में भी बर्गर किंग के उत्पाद में इस्तेमाल होने वाला तेल सब्सटेंडर्ड पाई जाने की खबर सामने आई थी. हालांकि इस कार्रवाई पर भी बर्गर किंग कंपनी द्वारा एफडीए टीम की जांच सैंपल को चुनौती देते हुए सेंटर दिल्ली एनसीआर कोर्ट में अपील की गई है. इस मामले पर भी अभी तक बर्गर कंपनी के खिलाफ संबंधित कोर्ट निर्णय वाली जानकारी सामने नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details