उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: 235 करोड़ की लागत से इन पांच बांधों का होगा पुनर्वास

केंद्रीय बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना के तहत 235 करोड़ की लागत से उत्तराखंड के 5 जल विद्युत प्रोजेक्ट आसन बैराज, इच्छाड़ी बांध, डाकपत्थर बैराज, वीरभद्र ऋषिकेश बांध और मिनारी बांध का रिहैबिलिटेशन किया जाएगा.

dam rehabilitation
इच्छाड़ी बांध

By

Published : Nov 30, 2019, 5:40 PM IST

देहरादूनःकेंद्रीय बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना के तहत 235 करोड़ की लागत से उत्तराखंड के पांच बड़े बांधों के रिहैबिलिटेशन किया जाएगा. विश्व बैंक के तहत चल रही इस योजना में 50 फीसदी से ज्यादा काम हो चुका है तो वहीं, बाकी जून 2020 तक पूरा हो जाएगा.

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में सरकार प्रदेश के बड़े बांधों के रिहैबिलिटेशन को लेकर वर्ल्ड बैंक के जरिए योजना चला रही है. जिसका काम जून 2020 तक संपन्न हो जाएगा. उन्होंने कहा कि डैम रिहैबिलिटेशन योजना में देश के अन्य राज्यों की तुलना में उत्तराखंड की स्थिति बेहतर है.

जानकारी देते मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह.

ये भी पढ़ेंःविशेष लेख : अनुबंध खेती, छोटे किसानों के लिए बड़ा आश्वासन

बता दें कि, बांध पुनर्वास और सुधार योजना के तहत बांधों में तकनीकी सुधार के साथ-साथ बांधों के डिजाइन इत्यादि को लेकर शोध और निर्माण किया जाता है. जिसके तहत उत्तराखंड के 5 जल विद्युत प्रोजेक्ट आसन बैराज, इच्छाड़ी बांध, डाकपत्थर बैराज, वीरभद्र ऋषिकेश बांध और मिनारी बांध को शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details