देहरादूनःकेंद्रीय बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना के तहत 235 करोड़ की लागत से उत्तराखंड के पांच बड़े बांधों के रिहैबिलिटेशन किया जाएगा. विश्व बैंक के तहत चल रही इस योजना में 50 फीसदी से ज्यादा काम हो चुका है तो वहीं, बाकी जून 2020 तक पूरा हो जाएगा.
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में सरकार प्रदेश के बड़े बांधों के रिहैबिलिटेशन को लेकर वर्ल्ड बैंक के जरिए योजना चला रही है. जिसका काम जून 2020 तक संपन्न हो जाएगा. उन्होंने कहा कि डैम रिहैबिलिटेशन योजना में देश के अन्य राज्यों की तुलना में उत्तराखंड की स्थिति बेहतर है.