उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में रेड सैंड बोआ सांप के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, खंगाली जा रही आपराधिक हिस्ट्री

रायवाला पुलिस ने दो मुंहे सांप के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी उत्तर प्रदेश पुलिस की सहायता से खंगाली जा रही है. तस्करी में प्रयुक्त कार भी पुलिस ने सीज कर दी है.

five-arrested-with-red-sand-boa-snake-in-raiwal
ऋषिकेश में रेड सैंड बोआ सांप के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 16, 2022, 4:40 PM IST

ऋषिकेश: दुर्लभ प्रजाति में शामिल रेड सैंड बोआ सांप (दो मुंहा सांप) की तस्करी करने के आरोप में रायवाला थाना पुलिस ने एक कार से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सांप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए है. सभी के खिलाफ तस्करी करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

पूछताछ में युवकों ने बताया कि इस सांप की तस्करी बिहार, बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में की जाती है. सांप का इस्तेमाल सौंदर्य प्रसाधन बनाने में भी होता है. रायवाला थाना अध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने बताया कि आरोपी इस दुर्लभ प्रजाति के सांप को तंत्र क्रियाओं के प्रयोग के लिए पकड़कर करोड़ों रुपए में बेचते हैं. उत्तराखंड में इस सांप की सप्लाई किसको होनी थी, इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है.

पढ़ें-शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम को कविता के रूप में मिला धमकी भरा पत्र, अंत में लिखा तालिबान

फिलहाल पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है. बरामद सांप की लंबाई 1.14 मीटर, मोटाई 0.18 सेंटीमीटर और वजन 2 किलो है. आरोपियों के खिलाफ रेड सैंड बोआ सांप की तस्करी करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान अनीस पुत्र रफीक, सलीम पुत्र वकील, सद्दाम पुत्र फैयाज, जैदी पुत्र जहीर और जोबिन पुत्र अववार निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी उत्तर प्रदेश पुलिस की सहायता से खंगाली जा रही है. तस्करी में प्रयुक्त कार भी पुलिस ने सीज कर दी है.

पढ़ें-मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करना स्वामी यति नरसिंहानंद को पड़ा भारी, गिरफ्तार

थाना अध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने बताया कि इन दिनों पुलिस की एक टीम वन्यजीवों की तस्करी के संबंध में अलर्ट है. ये टीम जगह-जगह चेकिंग कर वन्यजीवों की तस्करी करने वालों को गिरफ्तार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details