देहरादून:सब्जी मंडियों को व्यवस्थित रूप देने के उद्देश्य से शहर में एक पायलेट प्रोजेक्ट चलाने की तैयारी हो गई है. जिसके तहत 6 नम्बर पुलिया पर लगने वाली सब्जी मंडी को वेंडिंग जोन के रूप में विकसित किया जा चुका है. इस प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद पूरे शहर में सब्जी मंडियों को व्यवस्थित रूप में तैयार किया जाएगा.
देहरादून शहर में सड़कों पर लगी रेडी और ठेली के कारण जाम की स्थिति आम बात हो गई है. जिस कारण पैदल चलने वाले लोगों को भी खासा समस्याओं का समाना करना पड़ता है. लेकिन नगर निगम अब इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए कदम उठाने जा रहा है. जिसके लिए सबसे पहले रिंग रोड पुलिया नंबर 6 पर रेडी और ठेली वालो के लिए वेडिंग जोन बनाया जाएगा. इस वेडिंग जोन में 85 ट्रॉली की सुविधा दी गई है. अगर नगर निगम का यह प्रोजेक्ट सफल होता है तो इस तरह के वेडिंग जोन पूरे शहर में बनाए जायेगे.