उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में लग चुके हैं 74 लाख टीके, बागेश्वर में 18+ का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन - उत्तराखंड में लग चुके हैं 74 लाख टीके

बागेश्वर और पौड़ी के विकासखंड खिर्सू में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का पहला टीकाकरण पूरा हो चुका है. ये जानकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी.

dehradun
देहरादून

By

Published : Aug 18, 2021, 8:11 PM IST

देहरादूनःसीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत कर कोरोना वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दी. सीएम धामी ने बताया कि बागेश्वर एवं पौड़ी के विकासखंड खिर्सू द्वारा 18 साल से अधिक आयु वर्ग के समस्त नागरिकों का प्रथम डोज कोविड-19 टीकाकरण शत-प्रतिशत किया जा चुका है.

बागेश्वर एवं विकासखंड खिर्सू को 18 साल से अधिक आयु के नागरिकों हेतु दिया गया लक्ष्य (2011 सेन्सस के सापेक्ष 2021 की सम्भावित जनसंख्या) क्रमश: 1,72,210 एवं 29,374 है. इसके सापेक्ष 12 अगस्त, 2021 तक बागेश्वर एवं विकासखंड खिर्सू द्वारा 1,76,776 एवं 37,789 लाभार्थियों का प्रथम डोज टीकाकरण किया जा चुका है.

अगस्त में मिली 17 लाख डोजः उत्तराखंड में दिसंबर तक प्रदेश भर में वैक्सीन को शत-प्रतिशत लगाए जाने के लक्ष्य के तहत राज्य सरकार ने पहला कदम बढ़ा लिया है. इस दशा में उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में 18 से 44 आयु वर्ग को शत-प्रतिशत पहली वैक्सीन की डोज लगा दी गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान चल रहा है. पीएम मोदी का उत्तराखंड को विशेष सहयोग मिला है. इस अगस्त महीने में अभी तक प्रदेश को 17 लाख वैक्सीन डोज मिल चुके हैं. हम दिसंबर तक उत्तराखंड में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कर देंगे.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बुधवार को मिले कोरोना के 16 नए केस, एक की मौत, 29 हुए ठीक

45+ वाले 48% लोगों का हो चुका वैक्सीनेशनःसीएम धामी ने कहा कि भारत सरकार के मार्गदर्शन में 16 जनवरी 2021 से सफलता पूर्वक कोविड-19 टीकाकरण अभियान चल रहा है. टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. 17 अगस्त 2021 तक कोविड-19 टीकाकरण कवरेज के मुताबिक 45 साल और उससे अधिक आयु के लाभार्थियों के टीकाकरण की पहली डोज 23,26,374 (83% ) एवं दूसरी डोज 13,36,923 (48%) तथा 18 से 44 वर्ष के नागरिकों के टीकाकरण की पहली डोज 30,27,666 (61%) एवं दूसरी डोज 2,11,958 (4%) है.

राज्य में अभी तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कुल 74,35,124 डोज लोगों को लग चुकी है. इसमें पहली डोज 56,61,943 (73%) एवं दूसरी डोज 17,73,181 (23%) है. मुख्यमंत्री द्वारा जिला बागेश्वर एवं विकासखंड खिर्सू को जिलों से प्राप्त सूचना के मुताबिक राज्य में कोविड-19 टीकाकरण शत-प्रतिशत पूर्ण करने वाले प्रथम जिला एवं प्रथम विकासखंड के रूप में प्रमाणित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details