देहरादून: उत्तराखंड में अधिनस्थ सेवा चयन आयोग पहली बार कोविड-19 को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षाएं कराने जा रहा है. खास बात यह है कि साल के अंत में तीन परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में कराने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है. आयोग द्वारा कराई जा रही ऑनलाइन परीक्षा में 57,000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.
कोविड-19 को देखते हुए विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन में दिक्कतें सामने आ रही हैं. इसी को देखते हुए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पहली बार विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा करवाने जा रहा है. इसके लिए निजी कंपनी का चयन कर लिया गया है, जबकि दिसंबर महीने में ही तीन परीक्षाओं को कराने के लिए चिन्हित भी किया गया है.
- पशुधन प्रसार अधिकारी पद के लिए इसी साल दिसंबर में परीक्षा आयोजित की जाएगी. आयोग ने तय किया है कि परीक्षा ऑनलाइन करवाया जाएगा. परीक्षा में करीब 23,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं. ऐसे में सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा मोड को भी समझना होगा.
- जेई सिविल की परीक्षा भी साल के अंत में ही करवाई जाएगी. आयोग ने 12,000 परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने की तैयारी कर ली है. जिसकी तिथि जल्द ही फाइनल की जाएगी.
- सहायक कृषि अधिकारी पद के लिए 2200 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनको एक बारी में ही परीक्षा में शामिल करवा कर ऑनलाइन परीक्षा करवाई जाएगी.