देहरादून:उत्तराखंड कांग्रेस ने पहली बार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है. खास बात ये है कि उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और सह प्रभारी दीपिका पांडे खुद इस कंट्रोल रूम में डटे हुए हैं. साथ ही वह मतदान प्रक्रिया के दौरान आने वाली शिकायतों पर भी नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में ईटीवी भारत संवाददाता नवीन उनियाल ने कांग्रेस के कंट्रोल रूम पहुंचकर वहां का जायजा लिया.
बता दें कि आज सुबह से उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए शुरू हुई मतदान प्रक्रिया जारी है. ऐसे में मतदान प्रक्रिया के दौरान प्रदेशभर से आने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए इस बार कांग्रेस ने अपना कंट्रोल रूप स्थापित किया है. जिसे दो टेबल में बांटा गया है. जिसमें एक टेबल पर तो विभिन्न मतदान केंद्रों पर आने वाली शिकायतों को इकट्ठा किया जा रहा है. वहीं, दूसरी टेबल पर मतदाताओं के समक्ष कानूनी रूप से आ रही अड़चनों और समस्याओं के समाधान के लिए निर्वाचन आयोग से संपर्क किया जा रहा है. साथ ही इसका पूरा लेखा-जोखा भी तैयार किया जा रहा है.