उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड से पहली बार निकाली जाएगी भारत प्रदक्षिणा यात्रा, इन तीन जगहों से होगी शुरुआत

क्रीड़ा भारती द्वारा संपूर्ण देश में भारत प्रदक्षिणा यात्रा से राष्ट्र वंदना का कार्यक्रम भी आयोजित होने जा रहा है. वहीं, उत्तराखंड में यह यात्रा देहरादून के प्रेम नगर, हरिद्वार और पांवटा साहिब तीनों स्थानों से एक साथ प्रारंभ होगी. इस यात्रा में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के 300 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. यह यात्रा 22 मई को शुरू होगी.

Bharat Pradakshina Yatra
भारत प्रदक्षिणा यात्रा

By

Published : May 20, 2022, 10:24 PM IST

देहरादून:आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश भर में अमृत महोत्सव का आयोजन (Celebration of Amrit Mahotsav) किया जा रहा है. इसी कड़ी में क्रीड़ा भारती द्वारा संपूर्ण देश में भारत प्रदक्षिणा यात्रा से राष्ट्र वंदना का कार्यक्रम भी आयोजित होने जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत कश्मीर से कन्याकुमारी तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बाइक से इस यात्रा में प्रतिभाग करेंगे. यह यात्रा देशभर के 220 स्थानों से एक साथ निकाली जाएगी.

वहीं, उत्तराखंड में यह यात्रा देहरादून के प्रेम नगर, हरिद्वार और पांवटा साहिब तीनों स्थानों से एक साथ प्रारंभ होगी. इस यात्रा में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के 300 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. यह यात्रा 22 मई को शुरू होगी. क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा (Former Sports Minister Narayan Singh Rana) ने कहा यह यात्रा उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार होने जा रही है. खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और राष्ट्र भावना जागृत करने के उद्देश्य से यह यात्रा आयोजित की जा रही है.

ये भी पढ़ें:रुड़की में विवाहिता ने खुद को किया आग के हवाले, इलाज के दौरान मौत

नारायण सिंह राणा ने कहा कि पांवटा साहिब से वह इस यात्रा का शुभारंभ करेंगे. जबकि प्रेम नगर से यात्रा को क्रीड़ा भारती के कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वहीं, हरिद्वार से गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति व प्रदेश सह मंत्री वीर सिंह राणा व अन्य अतिथि गण हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगे.

वहीं, भारत प्रदक्षिणा यात्रा के प्रदेश संयोजक और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता अरुण सिंह ने कहा इस यात्रा की पूरी तैयारी कर ली गई है. खिलाड़ियों का विधिवत रजिस्ट्रेशन और मेडिकल कराया गया है. इसके साथ ही खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए पुलिस एस्कॉर्ट और एंबुलेंस की व्यवस्थाएं भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details