देहरादून:पदोन्नति में लगी रोक के हटते ही उच्च शिक्षा के अंतर्गत आने वाले सभी यूजी और पीजी कॉलेजों को परमानेंट प्रधानाचार्य मिल गए हैं. साथ ही डीपीसी में लगी रोक की वजह से अन्य सभी पदों पर भी पदोन्नति हो गयी है.
उत्तराखंड के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि डीपीसी (Departmental Promotion Committee) पर लगी रोक पर कोर्ट का फैसला आते ही सरकार ने पदोन्नति की प्रक्रिया को शुरू कर दिया. मंत्री रावत के मुताबिक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी विभागों को पदोन्नति की प्रक्रिया को शुरू करने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में उच्च शिक्षा विभाग में सभी पदों पर पदोन्नति कर दी गयी है.