देहरादून:पांचवीं उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा. मुख्यमंत्री कार्यकाल की ओर इसकी जानकारी शुक्रवार 25 मार्च को दी गई है. पांचवीं उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र कई मायनों में अहम रहेगा. सत्र में सरकार नए वित्तीय वर्ष के शुरूआती चार महीनों के लिए लेखानुदान लाने जा रही है.
उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यकाल से मिली जानकारी के मुताबिक पांचवीं उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा. पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की गुरुवार को हुई बैठक में विधानसभा सत्र आहूत करने का निर्णय लिया गया था. मंत्रिमंडल के फैसलों को मुख्यमंत्री धामी ने ब्रीफ किया था. उन्होंने बताया कि नया वित्तीय वर्ष 2022-23 एक अप्रैल से प्रारंभ होगा.
पढ़ें-धामी सरकार के फैसले के बाद फिर से चर्चाओं में यूनिफॉर्म सिविल कोड, जानिए क्या कहते हैं जानकार
नए वित्तीय वर्ष में राज्य के खर्च के लिए बजट को विधानसभा से अनुमोदन मिलना आवश्यक है. कम समय देखते हुए मंत्रिमंडल ने पूर्ण बजट के स्थान पर चार माह के लिए लेखानुदान लाने का निर्णय लिया. विधानसभा सत्र में लेखानुदान पर मुहर लगाई जाएगी.
बता दें कि गुरुवार को पूर्व सीएम भुवनचंद्र खंडूरी की बेटी ने ऋतु खंडूरी ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामाकंन किया था. ऋतु खंडूरी का स्पीकर बनना लगभग तय हो गया है. ऋतु खंडूरी प्रदेश की पहली महिला विधानसभा स्पीकर होंगी.
पढ़ें-UGC ने किया बदलाव, नेट जेआरएफ के 60 फीसदी स्टूडेंट ले सकेंगे पीएचडी में प्रवेश
ऋतु खंडूरी ने सचिव कार्यालय में नवनिर्वाचित विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर दिया है. इस मौके पर उनके साथ पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट के तमाम सदस्य भी मौजूद थे. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से किसी ने भी पर्चा नहीं भरा है, ऐसे में ऋतु खंडूरी का निर्विरोध स्पीकर बनना तय हो गया है. वो उत्तराखंड में पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष होंगी. 26 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष का विधिवत निर्वाचन होगा. उत्तराखंड में बीजेपी के पास दो तिहाई बहुमत है ऐसे में उनके निर्वाचन में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है. विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद 29 मार्च से उत्तराखंड की नई विधानसभा का पहला सत्र शुरू होगा.