उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सामने आई योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की बेहतरीन तस्वीरें, CM ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना के पहले स्टेशन योगनगरी ऋषिकेश की पहली तस्वीर सामने आई है.

By

Published : Jul 19, 2020, 10:35 PM IST

yog Nagari Rishikesh railway station
योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की तस्वीरें

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना के पहले स्टेशन योगनगरी ऋषिकेश की पहली तस्वीर सामने आई है.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर हुए लिखा है कि 'ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना के पहले स्टेशन योगनगरी ऋषिकेश की पहली तस्वीरें साझा करते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है. पीएम नरेंद्र मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर रेल मंत्री और रेल मंत्रालय की कड़ी टीम मेहनत से काम कर रही है.

योगनगरी ऋषिकेश की मुख्य बिल्डिंग
परिसर में स्थापित भोलेनाथ की मूर्ति.
रेलवे स्टेशन परिसर.
योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की पटरियां.
रात का विहंगम दृश्य.

ये भी पढ़ें:'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें

सीएम त्रिवेंद्र ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्र में ट्रेन ले जाने के वर्षों से लम्बित सपने को गति प्रधानमंत्री मोदी के पदभार ग्रहण करने के बाद मिली है. उत्तराखंड सरकार ने 2017 के बाद परियोजना हेतु शत प्रतिशत भूमि अधिग्रहण कर प्रधानमंत्री मोदी के इस सपने को पूर्ण करने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया है. मैं उत्तराखंड की समस्त जनता की तरफ से प्रधानमंत्री और रेलमंत्री को धन्यवाद देता हूं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details