उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में दिव्यांगों के लिए खुलेगा प्रदेश का पहला नेशनल करियर सर्विस सेंटर - Dehradun News

राजधानी में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय जल्द ही बेरोजागर दिव्यांगों के लिए नेशनल करियर सर्विस सेंटर खोला जाएगा. वर्तमान में नेशनल करियर सर्विस सेंटर का निमार्ण कार्य क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में चल रहा है.

dehradun
देहरादून में दिव्यांगों के लिए खुलेगा प्रदेश का पहला नेशनल करियर सर्विस सेंटर

By

Published : Mar 2, 2020, 3:20 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 3:34 PM IST

देहरादून:राजधानी स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में जल्द ही दिव्यांग जनों के लिए प्रदेश का पहला नेशनल करियर सर्विस सेंटर खोला जाएगा. जिससे नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार दिव्यांग जनों को आने वाले समय मे खासी सहूलियत होगी.

देहरादून में दिव्यांगों के लिए खुलेगा प्रदेश का पहला नेशनल करियर सर्विस सेंटर

सेवायोजन अधिकारी ममता चौहान ने बताया कि यह सेंटर पूरी तरह से केंद्र सरकार के अधीन होगा. वर्तमान में इसका निर्माण कार्य क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में चल रहा है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि अगले चार से पांच महीनों में निर्माण कार्य पूर्ण कर दिव्यांग जनो के लिए नेशनल करियर सर्विस सेंटर को शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कर्मचारियों के बेमियादी हड़ताल पर सरकार सख्त, जारी किया 'नो वर्क नो पे' का ऑर्डर

गौरतलब है कि वर्तमान में प्रदेश में संचालित हो रहे क्षेत्र सेवायोजन कार्यालयों में दिव्यांग बेरोजगारों के लिए अलग से कोई व्यवस्था नही है. ऐसे में अक्सर दिव्यांग जनों को पंजीकरण में खासी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. लेकिन नेशनल करियर सर्विस सेंटर के खुलने से अब दिव्यांग बेरोजगार आसानी से एनसीएस सेंटर के पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकेंगे. वहीं, दूसरी तरफ इस सेंटर के खुलने के बाद दिव्यांग जनों के लिए अलग से रोजगार मेला भी लगाए जाएंगे. जिसमें सिर्फ दिव्यांग जन प्रतिभाग करेंगे.

Last Updated : Mar 2, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details