उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

11 फरवरी को आयोजित होगी कांग्रेस के आरोप पत्र समिति की पहली बैठक - देहरादून हिंदी समाचार

11 फरवरी को महत्वपूर्ण आरोप पत्र समिति की पहली बैठक आयोजित होने जा रही है. पार्टी की ओर से बताया जा रहा है कि इस बैठक में आरोप पत्र समिति, सरकार के खिलाफ तैयार किए गए आरोप पत्र को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को भेंट करेगी.

dehradun
कांग्रेस के आरोप पत्र समिति की पहली बैठक

By

Published : Feb 10, 2021, 1:49 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में 11 फरवरी को महत्वपूर्ण आरोप पत्र समिति की पहली बैठक आयोजित होने जा रही है. इस संबंध में आरोप पत्र समिति के सदस्य और कांग्रेस के राज्य उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात करने जा रहे हैं.

कांग्रेस के राज्य उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि बैठक में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आत्ममंथन करने के अलावा भाजपा सरकार के खिलाफ तथ्यों पर आधारित एक मजबूत आरोप पत्र तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा है. यही कारण है कि देश में पिछले दिनों घोषित किए गए सर्वेक्षणों में सीएम त्रिवेंद्र की सरकार को सबसे फिसड्डी सरकार करार दिया गया है.

ये भी पढ़ें: गुलदार को कुत्तों के झुंड ने घेरा, जान बचाने पेड़ पर चढ़ा आदमखोर

कांग्रेस पार्टी के मुताबिक इस बैठक में आरोप पत्र समिति, सरकार के खिलाफ तैयार किए गए आरोप पत्र को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को भेंट करेगी. इस आरोप पत्र को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात करके उन्हें ज्ञापन जाएगा. भाजपा सरकार के निराशाजनक कार्यकाल को देखते हुए राज्य सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details