उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: सीएम एडवाइजरी ग्रुप की पहली बैठक आयोजित, मुख्यसचिव ने दिए निर्देश

शुक्रवार को मुख्यमंत्री सलाहकार समूह की पहली बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने की.

First meeting of CM Advisory Group
First meeting of CM Advisory Group

By

Published : Apr 9, 2021, 3:48 PM IST

देहरादून:मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में सीएम एडवाइजरी ग्रुप की समीक्षा बैठक हुई. मुख्यमंत्री सलाहकार समूह की पहली बैठक में प्राप्त मुख्य सुझावों में उत्तराखंड के उत्पादों की ब्रांड आइडेंटिटी विकसित किए जाने, मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा दिए जाने, उत्तराखंड की अद्वितीय जैव विविधता का लाभ लेने, छोटे उद्यमों में आने वाली वास्तविक समस्याओं का पता लगाने एवं उनका व्यवस्थित समाधान करने जैसे विभिन्न सुझाव प्राप्त हुए थे. सभी सुझावों में से चयनित छह मुख्य सुझावों के लिए अधिकारियों की अध्यक्षता में छह उपसमूह भी बनाए गए हैं.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म की बहुत अधिक सम्भावनाएं हैं. इस क्षेत्र के लिए योजनाएं तैयार की जानी चाहिए, इसके साथ ही आयुर्वेद प्रशामक देखभाल (Palliative Care) के क्षेत्र में भी योजनाएं तैयार की जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि टीबी रोग का घर बैठे इलाज होने के कारण टीबी सैनेटोरियम का महत्त्व कम होता जा रहा है, इनको मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में प्रयोग किया जा सकता है.

पढ़ें- सीएम तीरथ का बड़ा फैसला- देवस्थानम बोर्ड से मुक्त होंगे 51 मंदिर, बोर्ड भंग करने पर भी विचार

मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तराखंड के पास जैव विविधता के रूप में बहुमूल्य धरोहर है. इस जैव विविधता के माध्यम से प्रदेश में स्थानीय लघु उद्यमों एवं रोजगार के सृजन हेतु विशेषज्ञों से सुझाव लिए जाएं, ताकि योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सकें. साथ ही प्रदेश की आर्थिकी को बेहतर बनाया जा सकें. उन्होंने कहा कि ब्रांड आइडेंटिटी के लिए लोगों की एक खुली प्रतियोगिता आयोजित की जाए, ताकि राज्य एवं देश भर से लोगों के लिए सुझाव आ सकें. उन्होंने कहा कि इसके लिए अच्छी पुरस्कार राशि भी प्रदान की जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details