उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस भवन में चार्जशीट कमेटी की हुई पहली बैठक, BJP सरकार को बताया विफल

कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर गुरुवार को भाजपा के खिलाफ पहली चार्जशीट कमेटी की बैठक हुई. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने कहा कि हम तथ्यों के आधार पर बीजेपी के विफल कार्यकाल की रिपोर्ट बना रहे हैं. कमेटी की दूसरी बैठक 18 फरवरी को होगी.

कांग्रेस की बैठक
कांग्रेस की बैठक

By

Published : Feb 11, 2021, 4:35 PM IST

देहरादूनः कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को भाजपा सरकार के खिलाफ चार्जशीट कमेटी की पहली बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता कमेटी के चेयरमैन नवप्रभात ने किया. इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत चार्जशीट समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे.

तथ्यों के आधार पर चार्जशीट का दावा
बैठक में भाजपा सरकार के खिलाफ वृद्धावस्था पेंशन, कुंभ मेले में बरती जा रही अनियमितताओं, मनरेगा का बजट घटाने जैसे करीब 40 मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि आज कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. कमेटी की दूसरी बैठक आगामी 18 फरवरी को आयोजित की जाएगी. इस दौरान बैठकों का दौर चलता रहेगा. प्रीतम सिंह का कहना है कि इसके बाद सरकार के खिलाफ तथ्यों पर आधारित एक चार्जशीट तैयार की जाएगी.

18 फरवरी को होगी अगली बैठक
चार्जशीट कमेटी के अध्यक्ष नवप्रभात ने बताया कि हमने विस्तार से सभी संबंधित मुद्दों पर गहन चर्चा की है. हमारे सभी साथी उसके बाद सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट एकत्रित करके आगामी 18 तारीख को बैठक में मिलेंगे. हम सरकार के खिलाफ जो चार्जशीट शीट तैयार करेंगे, वह राजनीतिक नहीं बल्कि तथ्यों पर आधारित होगी.

ये भी पढ़िए: जल प्रलयः जोशीमठ पहुंचीं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, पीड़ित परिवारों का छलका गुस्सा

कांग्रेस बता रही विफल कार्यकाल
दरअसल, कांग्रेस पार्टी का दावा है कि वो त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल को विफल बताते हुए सरकार के खिलाफ तथ्यों पर आधारित आरोप पत्र तैयार कर रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि बैठकों के माध्यम से जो आरोप पत्र तैयार किया जाएगा वह आरोप पत्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को कमेटी भेंट करेगी. उसके बाद पार्टी भाजपा सरकार के निराशाजनक कार्यकाल को लेकर इस चार्जशीट को प्रदेश की जनता के सम्मुख रखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details