देहरादून: उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के पहले सीईओ के रूप में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रविनाथ रमन ने कमान संभाल ली है. मीडिया से बातचीत में बोर्ड के सीईओ ने कहा कि जल्द ही बोर्ड की बैठक की जाएगी. जिसमें बोर्ड की भावी रणनीति बनाई जाएगी. बोर्ड की पहली बैठक में व्यवस्था और बजट पर फोकस रहेगा. साथ ही अन्य पहलुओं पर चर्चा कर एक ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा. देवस्थानम बोर्ड के मुताबिक उनके सामने कार्यों को अंजाम तक पहुंचाने में कई चुनौतियां भी आएंगी.
ये भी पढ़ें:दिल्ली में मेलानिया ट्रंप का 'पहाड़ी' सत्कार, बेडू पाको गीत से हुआ स्वागत
चारधाम देवस्थानम बोर्ड के अस्तित्व में आने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि तीर्थ पुरोहितों के हक-हकूक और बदरी-केदार मंदिर समिति के सैकड़ों पदाधिकारी और कर्मचारियों का कार्य क्षेत्र अब क्या होगा. क्या समिति के अधिकारी और कर्मचारी बोर्ड के नियमों के तहत ही काम करते रहेंगे या फिर इनके दायित्वों में भी कोई बदलाव किया जाएगा.