उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड चुनाव 2022: कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, हरीश रावत को लेकर संशय बरकरार - Uttarakhand Congress news

लंबी माथापच्ची के बाद शनिवार देर रात को कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 53 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए है.

Uttarakhand assembly elections 2022
उत्तराखंड चुनाव 2022

By

Published : Jan 23, 2022, 6:15 AM IST

Updated : Jan 23, 2022, 6:24 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधासनभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 53 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए है. नई दिल्ली में शनिवार 22 जनवरी देर रात को पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई.

कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है, उसमें हरीश रावत का नाम नहीं है. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का नाम जरूर पहली लिस्ट में शामिल है. गणेश गोदियाल को पौड़ी जिले की श्रीनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. घोषित सूची में पार्टी के सभी नौ सिटिंग विधायकों को जगह दी है. खटीमा सीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ पार्टी ने भुवन चंद्र कापड़ी को मैदान में उतारा है. पहली सूची में तीन महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है.

कांग्रेस की पहली लिस्ट
कांग्रेस की पहली लिस्ट

वहीं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को उनकी परंपरागत सीट चकराता, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल को जागेश्वर, पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को बाजपुर तो उनके पुत्र संजीव आर्य को नैनीताल से प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा पार्टी की दिग्गज नेता रहीं दिवंगत इंदिरा हृदयेश के पुत्र सुमित हृदयेश को हल्द्वानी से प्रत्याशी बनाया गया है.

कांग्रेस की पहली लिस्ट
कांग्रेस की पहली लिस्ट

पढ़ें- मजबूरी या रणनीति.... इन 11 सीटों में चेहरे पर चुप्पी क्यों साधे हुए है BJP?

पहली सूची में बीजेपी से निकालने बाद कांग्रेस में शामिल हुए हरक सिंह रावत का नाम भी शामिल नहीं है. हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं को भी कांग्रेस ने पहली सूची में जगह नहीं दी है. हालांकि जिस लैंसडाउन सीट से अनुकृति गुसाईं लड़ना चाहती है, उस सीट से पार्टी ने अभी किसी भी उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस दूसरी लिस्ट में अनुकृति गुसाईं का नाम शामिल कर सकती है.

कांग्रेस की पहली लिस्ट

प्रियंका गांधी का फार्मूला उत्तराखंड में लागू नहीं: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महिलाओं को 40 फीसदी सीटें देने का एलान किया है. यूपी में महिलाओं को घोषणा के अनुरूप 40 फीसदी सीटें दी भी जा रही हैं/ लेकिन पार्टी उत्तराखंड में इस फार्मूले पर चलती नजर नहीं आ रही है. अगर 40 फीसदी के फार्मूले से चलें तो 53 नामों में से कम से कम 21 टिकट महिलाओं को मिलने चाहिए था. पार्टी ने 53 की सूची में जिन महिलाओं को टिकट दिया है उनमें से मसूरी से गोदावरी थापली, भगवानपुर से ममता राकेश और रुद्रपुर से मीना शर्मा के नाम शामिल हैं. उत्तराखंड में कांग्रेस की प्रचार समिति के अगुवा हरीश रावत महिलाओं के 40 फीसदी प्रतिनिधित्व के सवाल पर ही पहले ही कह चुके हैं कि पार्टी यहां जीत की संभावना वाले उम्मीदवारों को तरजीह देगी.

Last Updated : Jan 23, 2022, 6:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details