देहरादून: उत्तराखंड को सेब उत्पादन के क्षेत्र में बेहतर स्थिति में लाने के लिए आज का दिन बेहद खास रहा. आज उत्तराखंड में पहले अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव का आगाज हुआ. इस महोत्सव में देशभर के सेब उत्पादक किसान जुटे. वहीं, महोत्सव में सेबों की विभिन्न किस्मों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने महोत्सव में पहुंचकर अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव के आयोजन को देखा. इस दौरान उन्होंने आयोजकों के प्रयासों की सराहना की.
उत्तराखंड के पहले अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव की आज से शुरुआत हो गई है. तीन दिवसीय इस महोत्सव में देशभर के सेब उत्पादक किसान पहुंचेंगे. यहां विभिन्न किस्मों के सेबों को प्रदर्शित किया जाएगा. महोत्सव की शुरुआत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की. उन्होंने प्रदेश में उद्यान विभाग की पहली बार इस तरह के प्रयास पर सराहना करते हुए भविष्य में सेबों के उत्पादन पर इसका बेहतर असर पड़ने की भी बात कही.
देहरादून में शुरू हुआ पहला अंतरराष्ट्रीय एप्पल फेस्टिवल पढ़ें-शनिवार को होगा NIT उत्तराखंड का द्वितीय दीक्षांत समारोह
महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने सेबों की प्रदर्शनी को भी देखा. साथ ही कृषि से जुड़े उपकरणों के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उद्यान विभाग ने जिस तरह के प्रयास किए हैं वह सराहनीय हैं. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री का किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में शुरू किया गया प्रयास इस कदम से और आगे बढ़ेगा.
पढ़ें-कैबिनेट: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11% बढ़ा, भू-कानून पर फैसला, श्रीनगर बनाया गया नगर निगम
सेब महोत्सव पर कृषि मंत्री ने भी अधिकारियों की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह के प्रयास हुए हैं उसको आगे भी जारी रखना होगा. उन्होंने तमाम वैज्ञानिकों को भी सेबों की बेहतर पौध पर शोध के जरिए अपने प्रयासों को किसानों के हित में करने का भी आह्वान किया. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री की तरफ से महत्वपूर्ण घोषणा की गई है, जिसमें अब एप्पल मिशन के बजट को मुख्यमंत्री ने दोगुना करने के लिए कहा है. इसके अलावा कृषि और उद्यान कर्मियों को भी फ्रंटलाइन वॉरियर माना गया है. मुख्यमंत्री ने भविष्य में ऐसे कर्मियों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की है.