देहरादून:राजधानी में गैरकानूनी तरीके से धर्म परिवर्तन कर शादी कराने का मामला सामने आया है. उत्तराखंड धर्म परिवर्तन एक्ट में पहला मुकदमा दर्ज हुआ है. इस मामले में पटेलनगर थाना पुलिस ने युवती, युवक और काजी समेत कुल चार लोगों के खिलाफ उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, नया गांव मेहुवाला निवासी एक युवक ने उच्च न्यायालय नैनीताल में अपनी सुरक्षा के लिए याचिका दायर की थी. उच्च न्यायालय द्वारा मामले को संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी देहरादून को जांच के लिए आदेश दिए गए. जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को जांच के लिए निर्देशित किया.