देहरादून: उत्तराखंड सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने गुरुवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान नए शैक्षिक सत्र से सभी राजकीय महाविद्यालयों में वाई-फाई की सुविधा शुरू करने के लिए तत्काल कार्रवाही के निर्देश दिए गए. इसके अलावा राज्य के शासकीय महाविद्यालयों में आधुनिक कंप्यूटर लैब की स्थापना करने को भी कहा गया है. वहीं राज्य के विश्वविद्यालयों में लंबे समय से रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करने के निर्देश भी दिये गये.
बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री रावत राज्य के पहले व्यावसायिक मॉडल महाविद्यालय पैठाणी में इसी सत्र से कक्षाएं संचालित करने का भी आदेश दिया है. इसके अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. गुरुवार को दून विश्वविद्यालय स्थित रूसा कार्यालय में वर्चुअल माध्यम से उच्च शिक्षा विभागान्तर्गत राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, शासन के उच्चाधिकारियों और उच्च शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों के साथ तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई और फैसले लिए गए.
पढ़ें-शुक्रवार को होगी उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक, ग्रेड-पे पर हो सकता है फैसला
इन बिन्दुओं पर हुई चर्चा
बैठक के दौरान विश्वविद्यालयों में 4जी कनेक्टिविटी, डीजी लॉकर की स्थापना, ई-ग्रंथालय की वर्तमान स्थिति, रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती, वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन, राजकीय महाविद्यालयों में रोजगारपरक पाठ्यक्रम का संचालन, महाविद्यालयों का उच्चीकरण, नमामि गंगे कार्यक्रम की स्थिति, महाविद्यालयों में कम्प्यूटर लैब की स्थापना सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की.