देहरादून: ट्रिपल तलाक का कानून बनने के बाद देहरादून के सहसपुर थाने में पहला मुकदमा दर्ज किया गया है. सहसपुर के केदारावाला गांव में रहने वाली शमा परवीन ने अपने पति असलम के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी पति के खिलाफ धारा 323 504 ipc 3/4 मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अध्यादेश 2019 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति की गिरफ्तारी सहित आगे कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें, सहसपुर थाना क्षेत्र केदारावाला गांव की शमा परवीन ने तहरीर देकर बताया है कि उसके शौहर असलम का 31 जुलाई की दिन गांव के प्रधान के साथ विवाद हो गया था. इस दौरान असलम ने प्रधान इमरान के साथ गाली गलौज करते हुए बदसलूकी की. इस घटना के बाद शमा परवीन ने जब अपने पति को प्रधान से गाली-गलौज व बदसलूकी करने के लिए घर पर टोका, तो असलम ने अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की. इसका विरोध करने पर पति असलम ने शमा परवीन को तीन बार तलाक कहकर उसे तलाक दे दिया.