देहरादून:राजधानी देहरादून में डेंगू का पहला केस सामने आया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के सामने कोरोना के साथ ही डेंगू की रोकथाम की चुनौतियां खड़ी हो गई हैं. इंदिरा नगर स्थित एक निजी स्कूल के 51 वर्षीय शिक्षक में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई. शिक्षक को कुछ दिनों पहले बुखार आया था. उन्होंने एक निजी लैब से डेंगू की जांच कराई तो जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है.
निजी स्कूल प्रबंधन ने शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और आशा वर्कर की टीम ने स्कूल व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया. स्कूल में किसी और शिक्षक स्टाफ या छात्र में बुखार की शिकायत नहीं मिली है. वहीं, नगर निगम की टीम ने स्कूल के आसपास कीटनाशक रसायनों का छिड़काव किया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में फिर डराने लगा कोरोना, आज मिले 334 नए केस, दो मरीजों की मौत