देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variant) का पहला केस सामने आया है. जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. संक्रमित व्यक्ति उधम सिंह नगर जिले का रहने वाला है. ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर में कुछ समय पहले आए बीटेक के एक छात्र की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए रैंडम जांच के तहत भेजे गए पांच प्रतिशत नमूनों में उसका भी सैंपल शामिल था.
युवक के सैंपल की जीनोम सिक्वेसिंग (Genome Sequencing) में डेल्टा प्लस वैरिएंट की मिलने की पुष्टि की गई. इससे बाद से ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक युवक नौ जून को लखनऊ से वापस लौटा था. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका स्थानीय एड्रेस ट्रेस कर उसके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए हैं.
जानकारी के मुताबिक, गदरपुर निवासी एक व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई थी. बीते 21 मई को मरीज का कोविड सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट 24 मई को पॉजिटिव आई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल परिसर में रहने वाले युवक की मां नर्स है और पीड़ित लखनऊ से बीटेक कर रहा है. परिजनों के मुताबिक, युवक लखनऊ से बीते 29 अप्रैल को गदरपुर आया था और अपने चाचा-चाची के घर भी गया था. इसके बाद वह अपनी दादी के घर बुखसौरा कालीनगर चला गया था.