उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को एक साल पूरा, भराड़ीसैंण विधानसभा में कल होगा उत्सव - First Anniversary of Gairsain

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को कल एक साल की हो जाएगी. 4 मार्च 2020 को प्रदेश सरकार द्वारा गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया गया था.

fist Anniversary of summer capital
fist Anniversary of summer capital

By

Published : Mar 3, 2021, 8:29 PM IST

देहरादून:गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित हुए एक वर्ष पूरा हो जाएगा. इस मौके पर गैरसैंण भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में इस मौके को भव्य समारोह के रूप में मनाया जाएगा, जिसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने दिशा निर्देश जारी किए हैं.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि 4 मार्च 2020 को प्रदेश सरकार द्वारा गैरसैंण (भराड़ीसैंण) ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित की गई थी. प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर 4 मार्च को विधानसभा परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं संध्या के समय 1101 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे.

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण कल एक साल की हो जाएगी.

पढ़ें- हरिद्वार महाकुंभ: जूना अखाड़े की धर्मध्वजा स्थापित, कल निकलेगी भव्य पेशवाई

अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों का सपना था कि प्रदेश की राजधानी गैरसैंण होनी चाहिए, सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में विगत एक वर्ष पूर्व घोषणा की थी. इसी के अनुरूप भराड़ीसैंण विधानसभा में बजट सत्र का संचालन भी किया जा रहा है. अग्रवाल ने कहा है कि यह संयोग ही है कि 4 मार्च को प्रदेश सरकार का बजट भी प्रस्तुत किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि 4 मार्च को भराड़ीसैंण विधानसभा में उत्सव का माहौल रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details