उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में बना पहला हवाई जहाज रेस्टोरेंट, 6 सितंबर को मेयर गामा करेंगे उद्घाटन

उत्तराखंड में पहला विमान रेस्टोरेंट बनने के बाद लोगों में उत्साह है. इस रेस्टोरेंट के लिए विमान को बैंगलोर से मंगाया गया. इसका उद्घाटन 6 सितंबर को मेयर सुनील उनियाल गामा करेंगे.

प्रदेश में बना पहला हवाई जहाज रेस्टोरेंट.

By

Published : Sep 5, 2019, 10:09 AM IST

Updated : Sep 5, 2019, 11:15 AM IST

देहरादून: हवाई जहाज से सफर करने की इच्छा बहुत लोगों के जहन में होगी. इसके साथ ही हवाई जहाज में यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानने की भी उत्सुकता होगी तो देहरादून का ये रेस्टोरेंट आपका इंतजार कर रहा है. राजधानी देहरादून में बना उत्तराखंड का पहला हवाई जहाज रेस्टोरेंट में आपको हवाई जहाज में बैठने और खाना खाने का अहसास कराएगा. इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन 6 सितंबर को देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा करेंगे.

प्रदेश में बना पहला हवाई जहाज रेस्टोरेंट.

वहीं, विमान मालिक एस के रस्तोगी ने बताया कि इस विमान को बैंगलौर से एक नीलामी के दौरान खरीदा गया है. इस विमान को बैंगलोर से सड़क माध्यम द्वारा तीन भागों में लाया गया है. साथ ही मूल रूप से ये एक 180 सीटर एयरबेस है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड पर्यटन को मिला 'सर्वश्रेष्ठ राज्य साहसिक पर्यटन' अवॉर्ड

लेकिन, इस हवाई जहाज रेस्टोरेंट में बैठने की क्षमता 75 तक ही की गई है. इस हवाई जहाज रेस्टोरेंट को बनाने में करीब डेढ़ साल का समय लगा है. इस रेस्टोरेंट का लुत्फ उठाने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता है.

Last Updated : Sep 5, 2019, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details