देहरादून: राजधानी देहरादून के थाना पटेल नगर क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर के पास बीते रोज शराब दुकानदार और युवकों की किसी बात पर कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि शराब दुकानदार ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल कर बीच सड़क पर फायरिंग कर दी. घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
देहरादून: लाइसेंसी पिस्टल से शख्स पर फायरिंग, वीडियो वायरल - पलेट नगर थाना
राजधानी देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में एक शराब दुकानदार ने मामूली कहासुनी में एक शख्स पर दिन दहाड़े फायरिंग कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दिन दहाड़े शख्स पर फायरिंग.
पढ़ें- Board Exam 2020: बची हुई परीक्षाओं के लिए डेडलाइन तय
आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके से पिस्टल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों को पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों आरोपियों के नाम राजेंद्र राणा और सुभाष नेगी बताया जा रहा है.
Last Updated : May 22, 2020, 2:54 PM IST