उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेस्टोरेंट चलाने वाली महिला पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, मौत - देहरादून महिल की हत्या

पुलिस ने शक के घेरे में समरजहां का पहला पति मुमताज है. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम लगाई गई है.

Dehradun

By

Published : May 8, 2019, 7:54 AM IST

Updated : May 8, 2019, 10:37 AM IST

देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट संचालिका पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. महिला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें- भारतीय संस्कृति और इतिहास से होना चाहते हैं रूबरू तो देहरादून का ये म्यूजियम कर रहा है आपका इंतजार

जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार देर रात 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है. महिला का नाम समरजहां बताया जा रहा है, जो आईटी पार्क में कुल्हान-सहस्त्रधारा रोड पर एक रेस्टोरेंट चलाती है. समरजहां रात को रेस्टोरेंट बंद करके अपने घर जा रही थी. तभी कार सवार बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध गोलिया चला दीं. इस वारदात को अंजाम देने के बाद कार सवार बदमाश मौके से फरार हो गए.

समरजहां को पांच गोलियां लगी थी. गोली लगने के कारण वो सड़क पर गिर गई थी. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- मसूरी पहुंचे एयर चीफ मार्शल, बालाकोट एयर सर्जिकल स्ट्राइक को बताया ठोस निर्णय

इस मामले में एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि समरजहां के एक दवा व्यापारी आरके गुप्ता के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी. समरजहां के पहले पति का नाम मुमताज था. फिलहाल पुलिस के शक के घेरे में समरजहां का पहला पति मुमताज है. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम लगाई गई है.

Last Updated : May 8, 2019, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details