देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट संचालिका पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. महिला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें- भारतीय संस्कृति और इतिहास से होना चाहते हैं रूबरू तो देहरादून का ये म्यूजियम कर रहा है आपका इंतजार
जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार देर रात 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है. महिला का नाम समरजहां बताया जा रहा है, जो आईटी पार्क में कुल्हान-सहस्त्रधारा रोड पर एक रेस्टोरेंट चलाती है. समरजहां रात को रेस्टोरेंट बंद करके अपने घर जा रही थी. तभी कार सवार बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध गोलिया चला दीं. इस वारदात को अंजाम देने के बाद कार सवार बदमाश मौके से फरार हो गए.