उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजारों में नहीं लगेगी पटाखों की दुकानें, प्रशासन ने जगह की चिन्हित, खतरे को देखते हुए लिया गया निर्णय

Firecracker shops will not set up in market in Rishikesh ऋषिकेश एसडीएम कार्यालय में आज व्यापारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बाजार में पटाखे की फुटकर दुकानें लगाने को लेकर बैठक हुई. जिसमें एसडीएम ने पटाखे की दुकान लगाने के लिए भरत मंदिर इंटर कॉलेज का मैदान चुने जाने की जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 3, 2023, 10:24 PM IST

ऋषिकेश:दीपावली के मौके पर इस बार बाजार में पटाखे की फुटकर दुकानें लगाने पर संशय बना हुआ है. प्रशासन ने पटाखे की दुकानें लगाने के लिए भरत मंदिर इंटर कॉलेज के मैदान को चुना है, जबकि व्यापारी बाजार में पटाखे की दुकानें पिछले साल की तरह लगाने की मांग पर अड़े हुए हैं. इसी क्रम में आज व्यापारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच एसडीएम कार्यालय में बैठक हुई.

बैठक में एसडीएम ने जहां सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देकर व्यापारियों को पटाखे की दुकान लगाने के लिए भरत मंदिर इंटर कॉलेज का मैदान चुने जाने की जानकारी दी. वहीं व्यापारियों ने स्वेच्छा से मैदान में पटाखे की दुकान लगाने वाले व्यापारियों के साथ बाजार में भी मानक पूरे करने वाले फुटकर व्यापारियों को लाइसेंस जारी करने की मांग की.

एसडीएम ने बताया कि व्यापारियों की मांग पर ध्यान देते हुए मानक पूरे करने वाले फुटकर व्यापारियों को भारत मंदिर इंटर कॉलेज के मैदान के अलावा अन्य स्थानों पर भी लाइसेंस दिए जाएंगे. मिलावटी सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने के लिए भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:पटाखों की दुकान लगाने के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, नियमों की अनदेखी करने पर होगी कार्रवाई

वहीं व्यापारी नेता ललित मोहन मिश्रा ने बताया कि बाजार में फुटकर पटाखे की दुकान नहीं लगने से व्यापारियों को नुकसान होगा, इसलिए मानक पूरे करने वाले व्यापारियों को बाजार में पटाखे की दुकान लगाने के लिए लाइसेंस जारी करने की मांग की गई थी. बता दें कि हर साल प्रशासन और पटाखा व्यापारी बाजार में पटाखे की दुकान लगाने को लेकर आमने-सामने होते हैं,लेकिन प्रशासन हर बार अपने पैर वापस खींच लेता है. जिससे बाजारों में ही पटाखे की दुकानें लगती हैं.

ये भी पढ़ें:दुकान से बिना लाइसेंस के 240 किलोग्राम पटाखे का स्टॉक बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details