ऋषिकेश:दीपावली के मौके पर इस बार बाजार में पटाखे की फुटकर दुकानें लगाने पर संशय बना हुआ है. प्रशासन ने पटाखे की दुकानें लगाने के लिए भरत मंदिर इंटर कॉलेज के मैदान को चुना है, जबकि व्यापारी बाजार में पटाखे की दुकानें पिछले साल की तरह लगाने की मांग पर अड़े हुए हैं. इसी क्रम में आज व्यापारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच एसडीएम कार्यालय में बैठक हुई.
बैठक में एसडीएम ने जहां सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देकर व्यापारियों को पटाखे की दुकान लगाने के लिए भरत मंदिर इंटर कॉलेज का मैदान चुने जाने की जानकारी दी. वहीं व्यापारियों ने स्वेच्छा से मैदान में पटाखे की दुकान लगाने वाले व्यापारियों के साथ बाजार में भी मानक पूरे करने वाले फुटकर व्यापारियों को लाइसेंस जारी करने की मांग की.
एसडीएम ने बताया कि व्यापारियों की मांग पर ध्यान देते हुए मानक पूरे करने वाले फुटकर व्यापारियों को भारत मंदिर इंटर कॉलेज के मैदान के अलावा अन्य स्थानों पर भी लाइसेंस दिए जाएंगे. मिलावटी सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने के लिए भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.