उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज से शुरू हुआ अग्निशमन सेवा सप्ताह, इस दुखद घटना से जुड़ा है इतिहास - अग्निशमन विभाग

अप्रैल 1944 को मुंबई के बंदरगाह पर खड़े इंग्लैंड के 9 हजार टन के फोर्ट स्ट्रीकेन नामक जहाज में भीषण आग लग गई थी. इस अग्निकांड में अग्निशमन कार्य करते हुए 66 फायर सर्विस कर्मचारियों की मौत हो गई थी. जिसके बाद से हर साल 14 अप्रैल के दिन अग्निशमन सेवा दिवस बनाया जाता है.

अग्निशमन सेवा सप्ताह

By

Published : Apr 14, 2019, 3:28 PM IST

Updated : Apr 14, 2019, 8:04 PM IST

देहरादून:आज 14 अप्रैल से अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. पहले दिन फायर स्टेशन पर अग्निशमन विभाग द्वारा आधुनिक अग्निशमन और बचाव उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई. अग्निशमन सेवा सप्ताह 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलेगा. फायर सुरक्षा सप्ताह के दौरान विशेष जागरूकता कार्यक्रम किये जाते हैं.

अग्निशमन सेवा सप्ताह.

दरअसल, अप्रैल 1944 को मुंबई के बंदरगाह पर खड़े इंग्लैंड के 9 हजार टन के फोर्ट स्ट्रीकेन नामक जहाज में भीषण आग लग गई थी. इस अग्निकांड में अग्निशमन कार्य करते हुए 66 फायर सर्विस कर्मचारियों की मौत हो गई थी. जिसके बाद से हर साल 14 अप्रैल के दिन अग्निशमन सेवा दिवस बनाया जाता है.

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि आज आग के कारण शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही लोगों को आगजनी जैसी घटनाओं पर जागरूक करने के लिए रैली भी निकाली गई. उन्होंने बताया कि पूरे हफ्ते तक लोगों को आग की घटनाओं पर अग्निशमन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.

Last Updated : Apr 14, 2019, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details