देहरादून/मसूरी/रुद्रप्रयाग/बागेश्वर: फायर स्टेशनों में अग्निशमन सेवा दिवस एवं अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. इस दौरान पुलिस ने दो मिनट का मौन धारण कर फोर्ट स्टीकेन अग्निकांड में शहीद हुए 66 अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई.
फोर्ट स्टीकेन मालवाहक में आग लगी थी
इस मौके पर रुद्रप्रयाग पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल कोहली ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर इंग्लैंड के फोर्ट स्टीकेन नामक मालवाहक जहाज खड़ा था. मालवाहक जहाज में विस्फोटक एवं युद्ध उपकरण भरे हुए थे, जिसमें अचानक आग लग गई. आग बुझाते समय 66 अग्निशमन कर्मी उसकी की चपेट में आ गए थे. जिसकी वजह से सभी शहीद हो गए.
अग्निकांड शहीदों को श्रद्धांजिल
इन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर हर वर्ष यह दिवस मनाया जाता है और दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें याद किया जाता है. उन्होंने कहा कि जिले में 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा दिवस तथा अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा और अग्निकांड की रोकथाम को लेकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा.
देहरादून में मनाया गया अग्निशमन सेवा दिवस
देहरादून मुख्य फायर स्टेशन पर आज अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया. 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मानते हुए लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा. आज अग्निशमन सेवा दिवस के मौके पर एसएसपी योगेन्द्र सिंह रावत, एसपी सिटी सरिता डोभाल, एसके राणा, उपनिदेशक तकनीकी सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान एसएसपी सहित मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
ये भी पढ़ें:तीसरे शाही स्नान पर धर्मनगरी में दिखा अद्भुत नजारा, साधु संतों ने गंगा में लगाई डुबकी