उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपदा राहत एवं बचाव कार्य का फायर सर्विस और पीएससी जवान ले रहे प्रशिक्षण

फायर सर्विस की टीम और पीएससी जवान इन दिनों पौड़ी की चोटियों में इन दिनों आपदा राहत एवं बचाव कार्य का प्रशिक्षण ले रही है.

training
training

By

Published : Oct 11, 2021, 12:46 PM IST

श्रीनगर:पौड़ी में फायर सर्विस की टीम और पीएससी जवान इन दिनों आपदा राहत एवं बचाव कार्य का प्रशिक्षण ले रही है. इससे किसी भी प्रकार की आपदा के घटित होने पर जल्द से जल्द रेस्क्यू कार्य को शुरू कर कम से कम समय लेकर पूरा किया जा सके. सड़क दुर्घटनाओं, आपदा समेत कोई भी घटना हो इस पर कार्य किया जाएगा.

आपदा प्रशिक्षण मे जुटी फायर पुलिस की टीम और पीएससी जवान आपदा प्रशिक्षण के अभ्यास को जंगल की उंची पहाड़ियों पर चढ़कर रस्सी के सहारे कदम दर कदम उपर चढ़ने से लेकर इसी तरह रस्सी के सहारे कदम दर कदम नीचे उतरने का अभ्यास ले रहे है. अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि उनके जवान बखूबी इस प्रशिक्षण को लेकर अपने अभ्यास को पूरा कर रहे हैं.

फायर सर्विस की टीम और पीएससी जवानों का प्रशिक्षण.

पढ़ें:उत्तरकाशी: लकड़ी के भवन में लगी भयानक आग, पांच परिवार बेघर

जनपद के अग्निशमन अधिकारी दया किशन ने बताया कि ये प्रशिक्षण मुश्किल वक्त में पुलिस और अग्निशमन अधिकारियों के काम आएगा. मुश्किल परिस्थितियों में ज्यादा से ज्यादा जान बचाना प्रशिक्षण का लक्ष्य है. इस प्रशिक्षण चार दिनों तक चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details