उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी-राजपुर ट्रैकिंग रूट की पहाड़ी पर लगी आग, वन विभाग के छूटे पसीने - जंगलों में आग

उत्तराखंड के जंगल इनदिनों धू-धूकर जल रहे हैं. मसूरी-राजपुर ट्रैकिंग रूट की पहाड़ी पर भी आग लग गई. जिससे वन संपदा को नुकसान पहुंचा है.

mussoorie Forest fire
मसूरी आग

By

Published : Apr 11, 2021, 8:46 AM IST

Updated : Apr 11, 2021, 9:05 AM IST

मसूरीःओल्ड राजपुर ट्रैकिंग रूट के पास पहाड़ी में आग लग गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. हालांकि, कुछ हिस्से में आग पर बुझा ली गई, लेकिन दूसरी ओर खड़ी चट्टान होने के कारण आग नहीं बुझाई जा सकती है.

बता दें कि देर रात मसूरी-राजपुर ट्रैकिंग मार्ग के पास पहाड़ी पर आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना मसूरी वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से एक हिस्से में आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन दूसरे हिस्से में आग अभी भी लगी हुई है.

ये भी पढ़ेंःहिमालयी ग्लेशियरों के लिए घातक है जंगलों में लगी आग

वन दरोगा एसपी भट्ट ने बताया कि जिस हिस्से में अभी भी आग लगी हुई है, खड़ी पहाड़ी होने की वजह से वहां तक पहुंचना बहुत मुश्किल है. उस हिस्से में ज्यादातर झाड़ियां हैं. उन्होंने बताया कि देर रात तक वन विभाग की टीम मौके पर रही और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.

Last Updated : Apr 11, 2021, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details