उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाई-वे पर चलती कार में लगी आग, देखें वीडियो - कार में आग

पुलिस जानकारी के अनुसार युवक सचिन पंजाब नंबर की सेंट्रो कार से देहरादून की तरफ आ रहा था. रास्ते में अचानक मोहब्बेवाला फोर्ड शोरूम के पास उसकी चलती कार से अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया.

fire in car

By

Published : Mar 19, 2019, 1:00 PM IST

देहरादून: सहारनपुर हाई-वे पर आज एक चलती कार में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर सर्विस ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. मामला थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के तहत मोहब्बेवाला का है. इस हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई है.

जब हाई-वे पर कार में लगी आग

पढे़ं-पौड़ी: लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 9 लोगों ने खरीदे नामांकन पत्र

इस हादसे के बाद हाई-वे पर अफरा-तफरी मचने के साथ ही गाड़ियों का जमावड़ा लग गया. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू किया. राहगीरों के अनुसार अगर चालक सही समय पर गाड़ी से न उतरता तो वो भी आग की चपेट में आ सकता था.

पुलिस जानकारी के अनुसार युवक सचिन पंजाब नंबर की सेंट्रो कार से देहरादून की तरफ आ रहा था. रास्ते में अचानक मोहब्बेवाला फोर्ड शोरूम के पास उसकी चलती कार से अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया. चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को सड़क किनारे रोक दिया और बाहर निकल गया. जिसके बाद देखते ही देखते पूरी कार धू-धूकर जलने लगी. कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details