मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी के पास कैंपटी फॉल पेट्रोल पंप के स्टोर रूम में देर शाम आग लग गई. आग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आग की सूचना पर कैंपटी पुलिस थानाध्यक्ष फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मियों का रेस्क्यू किया. वहीं काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मसूरीः कैंपटी फॉल पेट्रोल पंप के स्टोर रूम में लगी आग, शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा कारण - Mussoorie Kempty Falls
मसूरी के कैंपटी फॉल के पेट्रोल पंप के स्टोर रूम में आग लग गई. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि, आग से किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई है.
मसूरी कैंपटी फॉल
बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप के स्टोर रूम में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. मौके पर फायर सर्विस मसूरी से एक फायर टेंडर मंगवाया गया, जिसकी मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना में कोई जन हानि नहीं हुई है. हालांकि, स्टोर में रखा सामान जलकर राख हो गया.
ये भी पढ़ेंः कुंड-गोपेश्वर राजमार्ग पर बैली ब्रिज बनकर तैयार, एक माह बाद आवाजाही शुरू
Last Updated : Jun 12, 2022, 8:02 AM IST